जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बेलवां रामसागर गांव में मंगलवार की रात वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान शराब के नशे में मनबढ़ों ने जमकर बवाल काटा। घरातियों की ही नहीं, बरातियों की भी पिटाई कर दी। दूल्हे की गाड़ी समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह से शादी की रस्म पूरी हो सकी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त गांव निवासी अनुसूचित जाति के रामधारी की पुत्री की शादी के लिए सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के गोविद पुत्र अलगू की बरात आई थी। आधी रात के बाद मामूली कहासुनी को लेकर गांव के कुछ मनबढ़ों ने बरातियों पर हमला कर दिया। प्रतिरोध करने पर रामधारी के घर पर चढ़कर घरातियों की भी पिटाई की। करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इसी दौरान मनबढ़ों ने दूल्हे की गाड़ी सहित कई वाहनों और जयमाल मंडप को क्षतिग्रस्त कर दिया। डरे-सहमे बड़ी संख्या में बराती खिसक लिए। एकबारगी ऐसा लगा कि विवाह ही नहीं हो पाएगा। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। तब तक उपद्रवी फरार हो चुके थे। पुलिस की मौजूदगी में किसी तरह शादी की रस्म पूरी हो सकी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कन्या के पिता रामधारी की तहरीर पर चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पक्ष शराब पीए हुए थे और पुरानी रंजिश के चलते छोला न मिलने का बहाना लेकर मारपीट कर बैठे। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने