बलरामपुर जिले के प्रतिष्ठित तथा दशकों से अपने शिक्षण स्तर की वजह से जाना जाने वाला विद्यालय बलरामपुर मॉडर्न स्कूल ने 25 जून को अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया।
    कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विद्यार्थी कवि, चित्रकार व हिंदी साहित्य अकादमी के उपसचिव कुमार अनुपम ने अपने जीवन अनुभव विद्यार्थियों से साझा किए तथा उनको नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में किस प्रकार मॉडर्न स्कूल परिवार ने अपनी भूमिका अदा की, वह भी सबके समक्ष रखा। कार्यक्रम में पूर्व छात्रा रही UAE में शिक्षण कार्य में कार्यरत आरती सिंह, चीनी मिट्टी कलाकारा दीपमाला व मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक उमेश चंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
    कोरोना काल में आभासी माध्यम से संगोष्ठी कराने के मुख्य आयोजक रहे चरनजीत त्रिपाठी का सभी ने धन्यवाद दिया व भविष्य में ऐसी ही प्रत्यक्ष संगोष्ठी कराने का प्रस्ताव भी दिया जिससे समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन में सबकी भागीदारी हो सके। 
कार्यक्रम में अभय त्रिपाठी, वैष्णव मिश्र, विशाल शुक्ल, कुशाग्र सिंह, दिव्या गिरी, प्रगति मिश्र, मोहिनी गिरी, अनन्या सिंह, चाहत,अंशुमान सिंह, प्रभात, पीयूष वर्मा, चाहत कन्नौजिया सहित 37 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
आनंद मिश्र
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने