टीकाकरण सत्र का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाय: मण्डलायुक्त 

चित्र संख्या 01 से 04 तथा फोटो कैपशन। 
बहराइच 01 जून। कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने, नियंत्रण, बचाव, संक्रमित व्यक्तियों के उपचार तथा वैक्सीनेशन की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन के लिए तैयार किये गये माइक्रो प्लान का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए टीकाकरण को बढ़ाया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि टीकाकरण के लिए निर्धारित सत्र का सम्बन्धित क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाय ताकि जानकारी न हो पाने के कारण कोई भी लक्षित व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रहने पायें। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि चक्रवार ग्रामों में टीकाकरण हेतु सत्र आयोजन किया जाय तथा सुरक्षा की दृष्टि से वैक्सीनेशन सत्र आयोजन की सूचना पुलिस को भी दी जाय। 
कन्टेनमेण्ट जोन/हाॅट स्पाॅट एरिया के प्रबन्धन की स्थिति की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाॅल का पालन कराने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि आवागमन पर प्रतिबन्ध को कड़ाई के साथ लागू किया जाय। पहली जून से अनलाॅक में विभिन्न प्रकार से कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से वार्ता की गयी है सम्बन्धित द्वारा गाइडलाइन का पालन करने हेतु आश्वस्त किया गया है। 
कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने एवं राशन कार्ड बनाने की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह मई में 95 प्रतिशत वितरण किया गया। जबकि वितरण माह जून के लिए तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी हैं। आयुक्त ने निर्देश दिया कि निराश्रित महिला एवं दिव्यांगजन पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन कराकर वंचित लाभार्थियों को राशन कार्ड की सुविधा से आच्छादित किया जाय। 
प्रवासी कामगार/मजदूरों के नाम जाॅब कार्ड बनाने एवं रोजगार वितरण की स्थिति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त स्वतःरोज़गार को निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत प्रवासी कामगारों/मज़दूरों को जाबकार्ड जारी कर उन्हें रोज़गार भी उपलब्ध कराया जाय साथ ही समय से पारिश्रमिक का भुगतान भी सुनिश्चित कराएं। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे सभी पंजीकृत श्रमिक जिनके द्वारा नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है, उन्हे शीघ्र ही लाभान्वित कराया जाय।  
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद के 05 लाख 22 हज़ार 953 किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है जबकि 30 हज़ार किसान ही अवशेष रह गये हैं। इस सम्बन्ध में आयुक्त ने निर्देश दिया कि अवशेष किसानों को भी यथाशीघ्र योजना से आच्छादित किया जाय। इसके अलावा सभी प्रकार के पेंशन लाभार्थियों के डाटा अपडेशन एवं उनके खाते में पेंशन भेजे जाने की स्थिति की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में समय से धनराशि भेजने की कार्यवाही पूर्ण की जाय। कम्युनिटी किचेन संचालन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि स्वैच्छिक संगठनों द्वारा सकारात्मक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कम्युनिटी किचेन के माध्यम से अब तक 8007 ज़रूरतमन्द लोगों को निःशुल्क भोजन के पैकेट का वितरण किया गया है।
बाढ़ तैयारी की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि संभावित के दौरान बचाव एवं बाढ़ राहत कार्यों के सफल संचालन हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गयी है। साथ ही प्रशासन व बाढ़ खण्ड के अधिकारियों द्वारा बाढ़ क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर लिया गया है। कहीं पर भी कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया है। श्री कुमार ने यह भी बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। आयुक्त ने निर्देश दिया कि बाढ़ खण्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर करा लिया जाय। आयुक्त ने जनपद में अवैध शराब के संचरण एवं निर्माण पर प्रभावी अंकुश के लिए राजस्व, पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को नियमित रूप प्रवर्तन की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस, डा. ओ.पी. पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लावनियां सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। 


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने