बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में बने 750 बेड के डीआरडीओ अस्पताल में इस समय 250 बेड पर आईसीयू की सुविधा शुरू हुई है। अस्पताल के संचालन के लिए आर्मी मेडिकल कोर के लोग तो सेवा में लगे ही हैं, आईसीयू सहित अन्य जगहों पर अलग-अलग काम के लिए करीब 100 से ज्यादा आउटसोर्सिंग पर भी कर्मचारियों को भी लगाया गया है।रविवार सुबह पांच बजे ही कामकाज छोड़कर सभी कर्मचारी डीआरडीओ अस्पताल के प्रवेश द्वार पर आकर धरने पर बैठ गए।अस्पताल के मेन गेट पर ही बैरीकेडिंग लगा दी है। साथ ही अंदर जाने और बाहर आने वालो को भी रोक रहे हैं। धरना पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि पूरा काम करने के बाद भी मानदेय कम ही दिया जा रहा है।मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोग भी बातचीत करने पहुंचे लेकिन कोई बात नही बन सकी है। कर्मचारियों का धरना अभी भी जारी है। धरने पर बैठे कर्मचारियों में शिवकुमार ने बताया कि दिन रात काम करने के बाद भी मानदेय पूरा नहीं दिया जा रहा है। 17 हजार रुपये मानदेय की बात हुई और केवल 11 से 12 हजार ही दिया जा रहा है। इसका विरोध करने पर कई कर्मचारियों को निकाल दिया गया। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था।
धरने पर बैठे आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारी, मानदेय कम देने का आरोप
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know