✍🏻✍🏻✍🏻
*रिपोर्ट रानू मंसूरी*

*👉🏻कदौरा जालौन  जिले की प्राभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने कदौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व विकास खण्ड कार्यालय का किया निरीक्षण*
 
*जिले की प्राभारी मंत्री नीलिमा कटियार आज दोपहर सी एच सी पहुची वहा पहुच उन्होंने हर एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया सबसे पहले इमरजेंसी , ओ पी डी , पर्चा काउंटर , दावा काउंटर, एक्स रे रूम ,डिलीविरी कक्ष , शौचालय सहित वह एल1 के कोविड वार्ड में पहुची और उन्होंने वह लगे 20 विस्तरो वाले वार्ड को भी देखा उसके बाद उन्होंने वँहा पर मौजूद कर्मचारियो से बात की उन्होंने बताया कि 30 विस्तरो के हिसाब से ज़ह कम है जिसके लिए नए भवन की जरूरत है फिर उन्होंने ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर सहित अन्य उपकरण भी देखे उसके बाद उन्होंने टीकाकरण की जानकारी की 45 साल से अधिक उम्र वालो के सत्रह हजार तीस लोगो कोविड वैक्सीन लगाई गई है तथा 18 प्लस वालो को छै सौ लोगो को वेक्सीनेट किया जा चुका है उन्हने वह मौजूद निगरानी समिति के सदस्यों से भी बात की और उनसे उनके अनुभवों के बारे में भी पूंछा और वहाँ पर मौजूद कुछ मरीजो से भी बात की उसके बाद वह खंण्ड विकास कार्यालय पहुची वँहा पर उन्होंने खंण्ड विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह से बात की तथा मनरेगा , आवास , शौचालय तथा अन्य कामो की समीक्षा की तथा खंण्ड विकास कार्यालय परिसर में उन्होंने बृक्षा रोपण भी किया उनके साथ जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन , ए डी एम पूनम निगम विधायक नरेन्द्र सिंह , संसद भानु वर्मा , जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह एस डी एम कौशल कुमार ई ओ सुनील कुमार सिंह सी ओ वी के श्रीवास्तव तथा थाना प्रभारी संजय सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे*


जालोन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने