पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी वाराणसी स्थित पहड़िया के आढ़तियों ने पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ अनिश्चितकालीन बंदी की चेतावनी दी है। लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस और दरोगा मनीष पाल द्वारा आढ़तियों की पिटाई से खफा पहड़िया मंडी के आढ़तियों ने शनिवार सुबह दोनों गेट बंद करते हुए काम काज ठप कर मंडी में विरोध दर्ज कराया।
आक्रोशित आढ़तियों को समझाने को मंडी के सभापति एडीएम सिटी गुलाबचंद व सारनाथ सर्किल के एसीपी संतोष कुमार मीना पहुंचे और भरोसा दिलाया कि आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। आढ़तियों और व्यापारियों को सांत्वना देते हुए कहा कि उत्पीड़न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद आढ़तियों ने दोनों गेट खोल दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know