आगरा || शहर की जानी-मानी कंपनी बैनारा स्पेयर्स प्रा०लि० का चैहरा अब बेनकाब होता नज़र आ रहा है। कम्पनी के पीड़ित पार्टनर द्वारा अरबों रुपए के घोटाले में कंपनी के डायरेक्टर विवेक बैनारा एवं सीए तथा महिला साथियों के विरुद्ध अरबों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में माननीय न्यायालय के आदेश पर आगरा के थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि विवेक बेनारा अपने सीए एवं महिला साथियों के साथ मिलकर एक बड़ा ठगी का नेटवर्क चला रहे है, फर्जी कम्पनी एवं डिसटीब्यूटरशिप के नाम पर लोगों से बड़े स्तर पर धोखाधड़ी एवं ठगी कर रहे हैं। मामले में कई बैंकों का अरबों रुपए लोन लेकर देश छोड़ कर फरार होने की आंशका जताई गई है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि कंपनी के डायरेक्टर विवेक बैनारा ने अपने बिजनेस पार्टनर से फर्जी तरीके से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी और वायदाखिलाफी की है। पुलिस ने मामले में धारा, 420, 406, 467, 468, 471, 477 A , 384, 504, 506,120 B, आई0 पी0 सी0 आदि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना सुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने मीडिया को बड़े घटाले की जानकारी देते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि इस ठगी के हाईप्रोफाइल रैकिट में विवेक बैनारा का सीए तथा महिला साथी भी संलिप्तत है। जोकि कई प्रतिष्ठित बैंकों की मिली भगत से बड़े घोटाले की साज़िश में लिप्त है।
बैनारा का चैहरा हुआ बेनकाब, अरबों रुपए के घोटाले और धोखाधड़ी में हुई एफआईआर, राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know