आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला अंतर्गत आसाम रोड चौराहे से लेकर मुख्य बाजार होते हुए चुंगी नाका तक सड़क निर्माण मानक विहीन, गुणवत्ता को ताक पर रखकर कराया जा रहा है।
जिसकी जांच कर कारवाई किए जाने की मांग को लेकर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है।
आरोप है कि 68 लाख की लागत से उतरौला श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से मुख्य बाजार होते हुए चुंगी नाका तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रखकर मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आनन-फानन में सड़क निर्माण पूर्ण कर ठेकेदार सरकारी धन के बंदरबांट की फिराक में है। पुरानी सड़क की खुदाई कर पुराना डामर तक नहीं निकाला गया। लोकल तारकोल व केमिकल डालकर पुराने सड़क के ऊपर पेंटिंग कराई गई है। अर्ध निर्मित सड़क की गिट्टीयां अभी से ही उजड़ने लगी हैं। निर्माण में प्रेशर लेवलर का इस्तेमाल नहीं किया गया। पेंटिंग में बड़ी छर्री कम मात्रा में डाली गई। ऊपरी परत में जीरा छर्री मानक से कम डाला गया। जेई को टेक्निकल जानकारी नहीं है। सड़क निर्माण के दौरान कभी भी जेई मौजूद नहीं रहते। ग्रामीण विभाग के जेई को नगर पालिका का अतिरिक्त प्रभार दे रखा है।
जेई को हटाकर तकनीक की बेहतर जानकारी रखने वाले जेई को नियुक्त करने,
सड़क निर्माण की जांच अलग एजेंसी से कराकर भुगतान रोकने, मानक व गुणवत्ता युक्त पुनः सड़क निर्माण कराए जाने की मांग करी है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know