अंबेडकर नगर ÷ भारत सहित पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है,योग अदृष्य वायरस को हराने में बड़ा माध्यम बना है,योग से हम सभी में पॉजिटिविटी सोच आती है और हमारा शरीर आंतरिक सामर्थ्यवान बनता है,योग परेशानी,नकारात्मकता,स्ट्रेस से बाहर निकालने और एक सकारात्मक विचार मार्ग व उत्साह और उमंग की ओर ले जाता है। उक्त बातें आज 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अकबरपुर के सिटी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में यूपीसीएलडीएफ के (राज्यमंत्री  स्तर)चेयरमैन एवं विधान सभा प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने योग करने के बाद व्यक्त किया। इसके पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उदबोधन को भी उन्होंने सुना।
    21 जून से प्रारम्भ हो हुए देशव्यापी कोरोना वैक्सिनेशन अभियान के तहत राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन श्री तिवारी ने अम्बेडकरनगर जिले में प्रवास के दूसरे दिन उ०प्र० की योगी सरकार व प्रदेश भाजपा संगठन की योजनुसार अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) अकबरपुर, प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) सिकंदरपुर, मीरानपुर व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहसिनपुर मंसूरपुर का निरीक्षण कर कोरोना टीकाकरण तथा वहां नागरिकों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
     इस अवसर पर वहां उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नागरिकों से उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर 23, 24 व 25 जून को तीन दिन "मेरा बूथ वैक्सिनेशन युक्त" अभियान के तहत जन जागरण करके "कोरोना टीकाकरण महाअभियान" से आम जनमानस को जोड़कर अधिक से अधिक संख्या में गाँव-शहर के प्रत्येक नागरिकों का कोरोना टीकाकरण अवश्य कराना है,जिससे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके। 
     श्री तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,अकबरपुर,में पौधरोपण करते हुए कहा कि 23 जून को हम सभी के प्रेरणा स्रोत, पथ प्रदर्शक,जनसंघ के संस्थापक डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस 23 जून से लेकर उनकी जन्म जयंती 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करना है,जिससे हमारा वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़े और लोग स्वस्थ्य रहे। वही विगत दिनों कोविड संक्रमण से निधनोपरान्त भोला मौर्य पूर्व प्रधान एवं पूर्व सभासद के निवास गाँव कटारिया,याकूबपुर स्थित आवास पर जाकर परिवार में दुःख, शोक-संवेदना व्यक्त कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। 
 कार्यक्रमों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व अकबरपुर विधानसभा प्रत्याशी श्री चंद्रप्रकाश वर्मा, जिला महामंत्री रामशब्द यादव, भाजपा जिला मंत्री विनय पाण्डेय,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज गुप्ता,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष डॉ आनंद बहल,मण्डल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव,पूर्व मण्डल अध्यक्ष ज्ञान कुमार मोदलवाल,अधिवक्ता राजेश पाण्डेय,प्रेम चन्द्र वर्मा, सुनील राजभर,पीयूष बंका, सुशील कुमार बंका,योग गुरु शत्रुघ्न तिवारी,ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, नीरज त्रिपाठी सहित सामजसेवी एवं नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने