बलिया में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय ने जांच की मांग की है। भाजपा सरकार में सहयोगी रहे सुभासपा के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद में हुए कथित घोटाले की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने पिछले दिनों उन्हें फोन कर बातचीत की कोशिश की थी। मैंने ही बात नहीं की।पूर्व मंत्री राजभर ने सोमवार को बलिया के रसड़ा में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान भाजपा और संघ को निशाने पर रखा। कहा कि मंदिर आम लोगों के लिए आस्था का केंद्र हो सकता है, लेकिन भाजपा और आरएसएस के लिए व्यापार का जरिया है। आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक जमीन बीते 18 मार्च को दो करोड़ रुपये में खरीदी गई। इसके बाद वही जमीन 18 मार्च को ही पांच मिनट बाद राम मंदिर ट्रस्ट ने 18.50 करोड़ में खरीदी। उन्होंने जमीन खरीदने में 16 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। कहा कि निर्मोही अखाड़ा इसके पहले विश्व हिंदू परिषद पर 1400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा चुकी है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने