अपराह्न मदनपुरा के सकराबाद मुहल्ले में खारी कुआं मस्जिद के सामने कब्रिस्तान की जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबकर जरी दुकानदार घायल हो गया। घायल को पार्षद गोपाल यादव ने लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान कई बाइक भी मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान की दीवार में तीन साल से दरार थी और हादसे की आशंका व्यक्त की जा रही थी।
दशाश्वमेध थाना अंतर्गत मदनपुरा के सकराबाद मुहल्ले में खारी कुआं मस्जिद और उसके सामने कब्रिस्तान है। दोपहर लगभग तीन बजे अचानक कब्रिस्तान की दीवार भरभरा कर गिर गई। किनारे खड़ी बाइक और कुछ साइकिलें भी मलबे में दब गईं। इस दौरान जरी दुकानदार जाकिर अली (30) भी मलबे की चपेट में आकर जख्मी हो गए। दीवार ढहने से कुछ देर के लिए इलाके में अफरा तफरी मच गईजंगमबाड़ी वार्ड के पार्षद गोपाल यादव मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। हादसे को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई और घायल जाकिर को निजी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सूचना पाकर जंगमबाड़ी चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। नगर निगम को मलबा हटवाने के लिए सूचित किया गया लेकिन दो घंटे तक नगर निगम से कोई राहत नहीं मिली। पार्षद ने मलबा हटवाने के लिए जेसीबी और श्रमिकों के लिए कई बार नगर निगम अधिकारियों को फोन किया। आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले तीन साल से कब्रिस्तान की दीवार दरक गई थी। मरम्मत के लिए कई बार नगर निगम को पत्र लिखा गया और ढहने की आशंका व्यक्त की जा रही थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know