वर्षो से कच्चा पड़ा भैरव बाबा सम्पर्क मार्ग रामपुरा


जालौन के तहसील माधौगढ स्थित रामपुरा क्षेत्र में प्राचीन भैरव बाबा मन्दिर कई बर्ष पुराना है रविवार के दिन  मन्दिर पर दूर दराच से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है,जो भक्त अपनी मुरादे लेकरआते है उन  श्रद्धालुओं  की मन की मुराद भी पूर्ण होती है,लगभग तीन बरसों से इस स्थान बिशाल भंडारे का आयोजन होता चला आ रहा है,लेकिन भैरव बाबा के पवित्र स्थान पर आये हुये भक्तों एवं मंदिर कमेटी सदस्यों का कहना है कि रामपुरा से मंदिर की ओर आने वाला सम्पर्कमार्ग कच्चा है बरसात के मौसम में पानी भर जाने के कारण श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है यदि यह मार्ग का निर्माण करा दिया जाए श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए मसक्कत न उठाना पड़े,
भैरव बाबा मन्दिर के पुजारी बीरेंद्र महाराज मुन्ना पाठक संजीव उपाध्याय धर्मपुरा जागीर   सुनील पाठक निनावली मुन्ना पुरवार  लला भंडारी राघवेन्द्र यादव शिवपाल सिंह सेंगर रामपुरा पुष्पेंद्र सिंह रवींद्र सिंह विवेक ब्यास नावर शिवम ब्याज अशोक कुमार  छोटे तिवारी सुरजीत सिंह मास्टर आदि का मानना है,हमारे जनपद में कई जन प्रतिनिधि है, चुनाव के वक़्त आते है और इस मार्ग को पूर्ण करने की बात कह जाते है,और गायब हो जाते,अगर ये 3 किलोमीटर का मार्ग दुरुसत होता है,भैरब बाबा मंदिर उत्थान हो सकता है,

वाइट-मंदिर के पुजारी 

जालोन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने