कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों को अनुमन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाय: डीएम 

बहराइच 15 जून। कोविड-19 के संक्रमण से अनाथ/प्रभावित हुए बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गयी महत्वपूर्ण योजना उ.प्र.मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जनपद में चिहिन्त किये गये बच्चों को लाभान्वित कराये जाने के दृष्टिगत योजना के तहत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत 0 से 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों के वैध संरक्षक के बैंक खाते में रू. 4000 प्रतिमाह की धनराशि इस शर्त पर दी जायेगी कि औपचारिक शिक्षा हेतु बच्चें का पंजीयन किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कराया गया हो। इसी प्रकार 11 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों की कक्षा 12 तक की निःशुल्क शिक्षा हेतु अटल आवासीय विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश कराया जायेगा। विद्यालयों की तीन महीने की अवकाश अवधि हेतु बच्चें की देखभाल हेतु प्रतिमाह रू 4000 की दर से कुल 12000 की धनराशि प्रतिवर्ष वैध संरक्षक जिसकी अभिरक्षा में बच्चा हो के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी। यह धनराशि कक्षा 12 तक या 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले हो ही देय होगी। 
उन्होनें यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी सभी बालिकाओं की शादी हेतु एक लाख एक हजार की धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। अनाथ श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले कक्षा 9 या इससे उपर की कक्षा में अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को टेबलेट/लैपटाप की सुविधा अनुमन्य करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल नम्बर 7518024026, 8318473750, 9889283168 पर सम्पर्क कर योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होनें बताया कि 23 बच्चों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु चिन्हित किया गया है। इस पर जिलाधिकारी डा. चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि चिन्हित किये बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था के साथ अनुमन्य सभी सरकारी योजनाओं से अच्छादित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि पात्र बच्चों का चिन्हाकंन तेजी से किया जाय जिससे जनपद में कोई भी पात्र बच्चा योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रह जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उदयराज, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष बाल संरक्षण समिति डा. राधेश्याम वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। 


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने