धनोखर चौराहा स्थित रामसिंह मार्केट के आसपास जाम की समस्या आम हो चुकी है। यही वजह है अगर चार पहिया वाहन व दोपहिया वाहन से इस मार्ग से निकलना हो तो दुश्वार हो जाता है। गल्ला मंडी स्थित दुकानदार अपनी दुकानों का सामान मुख्य मार्ग पर रख देते हैं। इससे वाहनों के निकलने पर जाम लग जाता है। कचेहरी के सामने दोपहिया वाहन व चार पहिया वाहनों के खड़े होने से कभी-कभी यहां पर लंबा जाम लग जाता है। कंपनीबाग, बिजली आफिस के निकट घोसियाना मार्ग पर चिकित्सकों के निजी क्लीनिक हैं। यहां बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बोले व्यापारी: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता बब्बी का कहना है कि व्यापारियों से आग्रह है कि शासन व प्रशासन के आदेशों का पालन करें। अतिक्रमण न होने की वजह से जो सामान लेने आएगा उसको भी सहूलियत होगी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन का कहना है कि हम लोगों को स्वयं शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए। रोड जब खाली होंगी तो ग्राहक भी दुकानों पर सीधे आएंगे। आपात स्थिति में रास्ता सुगम होगा तो जान व माल दोनों की रक्षा के साथ कोविड नियमों का पालन हो पाएगा। इनसेट सड़क पर दुकानें लगाने वालों को नगर पालिका से सहयोग मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। चिन्हित स्टैंड पर ही टेंपों के खड़े होने की अनुमति है। बेतरतीब खड़े वाहनों का चालान बराबर किया जा रहा है। अवनीश कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक। अतिक्रमण हटाओ अभियान वर्तमान समय में नहीं चल रहा है। फिर से अतिक्रमण हटाओ दस्ता को सक्रिय किया जाएगा।
बाराबंकी : कोरोना कर्फ्यू हटते ही शहर की यातायात नियंत्रण व्यवस्था पूरी तरह फिर से ध्वस्त होने लगी है। मंगलवार को जागरण टीम ने शहर की पड़ताल की तो हर तरफ न सिर्फ बेतरतीब वाहन खड़े नजर आए, बल्कि जाम भी लगा दिखा। बढ़ती भीड के कारण यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know