साठ फ़ीसदी अभिभावक स्कूल खोलने के लिए है सहमत
           
             गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अम्बेडकरनगर 27 जून। जुलाई माह से विद्यालयों को खोले जाने के लिए अभिभावकों से मांगी गई सहमति की रिपोर्ट अधिकारियों ने शासन को भेज दी है। अधिकारियों का कहना है कि 60 फीसदी अभिभावकों ने विद्यालय खोलने की दी है। अब जल्द ही इस पर सरकार को निर्णय लेना है कि स्कूलों को किस तरह से खोला जाना है।
कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण इस वर्ष किसी भी बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई। परीक्षार्थियों को पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है, जिसका परिणाम भी जुलाई माह में आने की संभावना है। इसी बीच सरकार ने स्कूलों को जुलाई माह से खोलने के संबंध में अभिभावकों से मत मांगे थे। शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालयों को भौतिक रूप से संचालित करने के लिए अभिभावकों के जो मत आये हैं उसके अनुसार 60 फीसदी अभिभावकों ने स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने के लिए कहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि अभिभावकों की प्राप्त सहमतियों की रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई है। अब इस संबंध में शासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि विद्यालयों किस तरह से संचालित किया जाना है। वहीं दूसरी तरफ कुछ अभिभावक विद्यालयों को ऑनलाइन ही संचालित करने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि अभी भी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसलिए इस पर सजग रहकर काम करने की जरूरत है अन्यथा खत्म होने की जगह है या और तेजी से फैल सकता है जिसके बाद से खामियाजा सभी लोगों को भुगतना पड़ेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने