बलरामपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन हेतु विशिष्ट दिव्यांगता पहचान (यूडीआईडी) कार्ड बनाने की परियोजना की शुरुवात की गयी है।
इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है कि देश के सभी दिव्यांगजन का समग्र डाटाबेस विकसित हो और उसके तहत दिव्यांगजन का एक ऐसा पहचान पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत हो, जो पूरे भारत के लिये मान्य हो।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजनान्र्तगत पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों से अपील किया है कि जिन दिव्यांगजनो का यूडीआईडी नहीं बना है वह अपना विशिष्ट दिव्यांगता पहचान कार्ड हेतु पोर्टल http://www.swavlambancard.gov.in/ पर आॅनलाइन कराये या अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, ब्लड ग्रुप, वैवाहिक स्थिति, शैक्षिक योग्यता, पूरा पता, हस्ताक्षर, या थम्ब, रंगीन फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड, समक्ष प्राधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नम्बर आदि अभिलेख कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन कक्ष संख्या-5 में जमा कर सकते है। यूडीआईडी कार्ड विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के लिए अनिवार्य है।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know