जैदपुर (बाराबंकी)। ग्राम पंचायत चंदौली के एक ग्रामीण द्वारा लोकायुक्त से पंचायत में हुए भ्रष्टाचार व खामियों की शिकायत की गई थी। इसकी जांच का एसडीएम सदर के नेतृत्व में गठित टीम को सौंपा गया। मौके पर पहुंची जांच टीम ने गांव में घूम कर निर्माण कार्य व अन्य शिकायतों की पुष्टि को लेकर पड़ताल की । बाद में सरकारी स्कूल परिसर में ग्रामीणों को बुलाकर शिकायत के संबंध में सीधी जानकारी भी मांगी गयी लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत की बात सही साबित नहीं हो सकी।
विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत चंदौली के ग्रामीण विजय कुमार ने डेढ़ साल पहले लोकायुक्त से शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव द्वारा विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है। धांधली से लेकर मनचाहा पैसा खाते से निकाला गया है। लोकायुक्त के आदेश पर बुधवार को एसडीएम नवाबगंज अभय कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिला कोषागार अधिकारी, ग्रामीण अभियंता के साथ बीडीओ, कानूनगो व हल्का लेखपाल भी मौजूद थे।जांच टीम ने पहले शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर गांव के विकास कार्यों को देखा और बाद में परिषदीय विद्यालय में ग्रामीणों को बुलाकर उनसे गांव के विकास के साथ प्रधान व सचिव द्वारा कराए गए कामों के विषय में जानकारी हासिल की। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने वाले ने कई गलत आरोप लगाए हैं। बीडीओ हरख विनोद कुमार यादव ने बताया कि चंदौली गांव के एक व्यक्ति द्वारा लोकायुक्त से शिकायत की गई थी। जिसकी जांच करने एसडीएम के नेतृत्व में टीम आई थी। जांच टीम को शिकायत के आधार पर कोई कमी नहीं मिली है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने