बीएचयू में प्रवेश परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी तैयारी करने पर कोई रोक नहीं है। ऐसे में बीएचयू वर्ल्ड नामक यू-ट्यूब चैनल पर मंगलवार से प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी का क्रम आरंभ कर रहा है।बीएचयू प्रवेश परीक्षा-2021 की तैयारियों से संबंधित पाठ्य सामग्री बीएचयू वर्ल्ड पर उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रों के लिए प्रतिदिन 10 घंटे उपलब्ध होगी। कोरोना काल में मध्यम और निम्न आर्थिक वर्ग के लोगों के सामने खड़े हुए संकट को देखते हुए ऑनलाइन नि:शुल्क कक्षाओं के संचालन की शुरुआत की गई है। इसका संचालन मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए किया जा रहा है। शिक्षा वर्ल्ड एडुसर्व के संस्थापक सूरज भारद्वाज ने कहा कि धन से टूटा भारत तो फिर खड़ा हो सकता है, लेकिन धन की कमी के कारण मन से टूटे युवाओं की मदद के लिए संस्था ने यह कदम उठाया है। स्थितियां सामान्य होतीं तो हम ऑफलाइन भी यह तैयारी कराते, लेकिन फिलहाल ऐसा संभव नहीं है। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किसी संस्था द्वारा पहली बार किया जा रहा है।
नि:शुल्क कीजिए बीएचयू प्रवेश परीक्षा की तैयारी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know