पिंडरा क्षेत्र के रामपुर में जल्द ही निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए नि:शुल्क अटल आवासीय विद्यालय बनने जा रहा है। 10 एकड़ जमीन पर निर्माण के प्रस्ताव को शासन से हरी झंडी मिल चुकी है। एक करोड़ रुपये पूर्व में जारी भी हो चुके हैं।प्रदेश के सभी मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जाने हैं। ये 12 से 15 एकड़ के क्षेत्रफल में निर्मित होंगे। सरकार की मंशा है कि निर्माण से जुड़े मजदूरों की गरीबी और साधनहीनता के कारण उनके बच्चे स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं या ज्यादा समय तक शिक्षा जारी नहीं रख पाते हैं। ऐसे बच्चों के लिए ही राज्य सरकार अटल आवासीय विद्यालय बना रही है। यहां जूनियर हाईस्कूल एवं माध्यमिक स्तर की गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाएगी। लगभग पांच करोड़ रुपये से 100 छात्रों की क्षमता वाले विद्यालय का निर्माण होना है। निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गयी है। यहां जमीन को लेकर कुछ अवरोध आने से परियोजना शुरू नहीं हो पा रही है। इससे जिला प्रशासन ने शासन को अवगत कराया है।
ऐसा होगा विद्यालय
बच्चों की पढ़ाई के लिए अत्याधुनिक सुविधा होगी। अगर किसी बच्चे की रुचि खेल में हैं तो उसे प्रोत्साहित किया जाएगा। अगर किसी बच्चे को पढ़ाई के इतर किसी क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने को कोई मंच चाहिए तो उसके लिए भी स्किल डेवलपमेंट के तहत संस्थान में उस प्रकार की सुविधा दी जाएगी। विद्यालय में रहने-खाने और सभी प्रकार की व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know