बंदी में पुलिस की लापरवाही से रविवार को वाराणसी में घाटों पर हुजूम उमड़ा। ज्यादातर घाटों पर सुबह स्नान करने वाले बड़ी संख्या में पहुंचे तो दोपहर से ही सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने वाले जमा हो गए। रविवार को कोरोना कर्फ्यू के बीच अनलॉक का माहौल रहा। आलम यह रहा कि निरीक्षण के लिए अस्सी घाट पर पहुंचे पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश भी जाम में फंस गए।
इसके पहले तक बेफिक्र भेलूपुर पुलिस को आयुक्त के जाम में फंसने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। 15 मिनट तक में जाम में फंसी पुलिस आयुक्त की गाड़ी को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। साप्ताहिक बंदी के बाद भी रविवार को मौसम सुहाना होने के चलते सैकड़ों लोग घाट पर पहुंच गए।मेले जैसे माहौल में लोग घाटों पर डटे रहे और इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन होता रहा। घाट के साथ ही बड़ी संख्या में लोग नौका विहार पर भी निकले। उधर, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश अचानक निरीक्षण के लिए शाम छह बजे घाट पर पहुंचे। वहां बेकाबू भीड़ देख पुलिस कमिश्नर बिना रुके वापस जाने लगे और अचानक जाम में फंस गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know