औरैया // जिले के बिजली संकट के निस्तारण के लिए प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री दिबियापुर के विधायक लाखन सिंह राजपूत ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत से मिलकर प्रस्ताव सौंपा है उन्होंने लापरवाह विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण की मांग भी की है राज्य मंत्री ने दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सेऊपुर के केशमपुर फीडर से जुड़े होने के कारण कम वोल्टेज की समस्या बताई। इसके निराकरण के लिए नई लाइन खिंचवाकर ट्रांसफार्मर स्थापना के लिए प्रस्ताव सौंपा है उन्होंने अभियंताओं व अधिकारियों के कार्यों में शिथिलता बरतने पर एमडी यूपीपीसीएल से वर्चुअल बैठक कराने की बात कही कहा कि उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के आधार पर समय से बिल दिया जाना सुनिश्चित किया जाए बताया कि जिले में कई क्षेत्रों के उपभोक्ता लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से परेशान है। इसका शीघ्र निस्तारण किया जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know