पूर्वांचल में आजमगढ़, वाराणसी और विंध्य मंडल के जिलों में मंगलवार को लगभग 11 बजे मौसम में अचानक बदलाव आ गया। कुछ देर आंधी चलने के बाद गरज-चमक के साथ आधे घंटे तक बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से चंदौली में 3, वाराणसी और जौनपुर में दो-दो को मिलाकर कुल 7 लोगों की मौत हो गई। बारिश के कारण हुई घटनाओं से जगह-जगह घंटों बिजली गुल रही तो तापमान गिरने से उमस से राहत मिली।चंदौली में नियामताबाद ब्लॉक के धरना गांव में विक्रम वनवासी (25), शहाबगंज के परासीकला गांव में भरत यादव(22) और सदर ब्लॉक के मद्धुपुर में बीरबल राम(55) की बिजली गिरने से जान चली गई। वाराणसी में कपसेठी थाने के बेलवा गांव में सुषमा चौहान(20), लोहता थाने के मंगलपुर गांव में साकिर अली(35) और जौनपुर में सुजानगंज थाने के भीलमपुर गांव में बसंत(14), सौरभ गुप्ता(14) की मौत हो गई।चंदौली में 10 कच्चे मकान गिरने के अलावा हाईटेंशन तार टूटने, पोल गिरने, मऊ में बिजली तारों पर पेड़ गिरने से बिजली घंटों गुल रही। बलिया के नरहीं में एचटी तार टूटने के कारण एनएच 31 पर दो घंटे तक दो किमी लंबा जाम लग गया।जौनपुर में जफराबाद के महरूपुर के पास हाईवे पर पेड़ गिरने से डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार, इन दिनों मौसम में इस तरह का परिवर्तन होता रहता है।
आंधी और बारिश के दौरान गिरी बिजली, सात की मौत, कई जगह गिरे मकान
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know