बहुजन समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक हुई संपन्न  

     गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अंबेडकर नगर 17 जून 2021।  बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक राम समुझ सुरसती महाविद्यालय में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी युवा नेता सदन विधान परिषद दिनेश चंद्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी सरकार बनने के बाद सर्व समाज के लोगों को मंत्री विधायक सांसद, मंत्री, एमएलसी बनाने का काम किया है बसपा के संस्थापक कांशी राम ने दबे कुचले समाज को मान, सम्मान, स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया, आज जो गरीब शोषित पीड़ितों के चेहरे पर  मुस्कान दिलाया है कांशीराम ने बामसेफ के बदौलत दबे कुचले समाज को जागरूक किया उत्तर प्रदेश जैसे विशाल सुबे में सरकार बनाने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद प्रमुख सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद खरवार ने अपने विचार रखते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है भ्रष्टाचार का बोलबाला है, किसानों का शोषण किया जा रहा है आज किसान सड़कों पर अपने हक  लड़ाई लड़ रहा है, भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है इसलिए बसपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है 

इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बूथ स्तर पर सरकार की क्रियाकलापों को पर्दाफाश करें और 2022 में बहन कुमारी मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें। और मुख्य सेक्टर प्रभारी एवं एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दबे कुचले समाज के साथ-साथ पिछड़े वर्ग का आरक्षण मंडल कमीशन लागू कराने का काम किया, समता समानता की लड़ाई बहुजन महापुरुषों ने लड़ी है जिसे हमें उन्हीं महापुरुषों से प्रेरणा लेकर कार्य करने की जरूरत है कांशीराम ने उत्तर प्रदेश जैसे विशाल सूबे में सरकार बनाकर सबको भागीदारी देने का काम किया, इस दौर में पुनः अपने महापुरुषों से सीख लेते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है, राजनीति राजसत्ता की वह चाभी है जिससे सदियों से बंद पड़े ताले खुलते हैं अर्थात आपका मान सम्मान, स्वाभिमान, आपका विकास सत्ता के ही बदौलत प्राप्त हो सकता इसलिए 2022 में बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बूथ स्तर पर आपसी सहमति बनाकर काम करने की जरुरत हैं।

इस बैठक को नेता संसदीय दल  रितेश पांडे, श्रावस्ती जनपद के सांसद राम शिरोमणि वर्मा, मुख्य सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार विमल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा वर्मा पूर्व प्रत्याशी टांडा मनोज वर्मा आदि लोगो ने संबोधित किया।
समीक्षा बैठक में दयाराम राजभर, सुनील सावंत, शिवशंकर पटेल, गोविंद निषाद रामनयन निर्दोष, बृजलाल भारती, परशुराम चौधरी, बबलू पाल, बलराम निषाद, राजेश गौतम, नृपत अंबेश, रामबहोर राव सहित  अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन बसपा जिला अध्यक्ष अरविंद गौतम ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने