अयोध्या ....:
जिले में शासन के आदेश के बाद कोरोना क‌र्फ्यू में छूट मंगलवार से मिली | कोरोना कर्फ्यू में छूट शासन ने कोरोना के संक्रमण कम होने के साथ लोगों के दिनचर्या में होने वाले काम व व्यापारियों के साथ ही साथ लोगों की सुविधा के लिए कोरोना कर्फ्यू र्में शासन ने ढील दी, पर इसका मतलब ये नहीं कि कोरोना महामारी से लोगों को  मुक्ति मिल गई है। वायरस अभी भी मौजूद है, जो खतरा बनकर मंडरा रहा है। इससे बचने के लिए सरकार व शासन के द्वारा जारी कोविलन गाइड लाइन का पालन करना अति आवश्यक है और हम सबको पूरी ईमानदारी के साथ इसका अनुपालन करना चाहिए | मंगलवार से अनलॉक होने पर तो बूढ़े, बच्चे और जवान सभी बाजारों में ऐसे चहलकदमी करते  ऐसे दिखे मानो कोरोना  है ही नहीं | बाजारों में अधिकांश लोगों ने न  तो दो गज की दूरी बनाई और न ही मास्क पहनना आवश्यक समझा। क‌र्फ्यू में ढील का पहला सप्ताह था, इसलिए पुलिस-प्रशासन ने संयम से काम किया | जिले में कफर्यू ढी़ल के बाद भी पुलिस प्रशासन ने व्यापारी व आम लोगों को जागरूक किया कि लोग कोविड़ गाइडलाइन का पालन करे |लेकिन बुधवार से बाजार में सख्ती देखने को मिली।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं एसएसपी शैलेश पांडेय ने चौक, रिकाबगंज क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर गाइड लाइन का अनुपालन कराया। इस दौरान बिना मास्क मिले लोगों को जमकर फटकार लगाई गई, तो कई लोगों पर कार्रवाई भी हुई | कई दुकानों के बाहर गोले नहीं मिले और दुकान के अंदर कर्मी बिना मास्क के बिक्री करते दिखे। इस पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। एसएसपी ने कहाकि गाइड लाइन का अनुपालन सभी के लिए आवश्यक है। उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह और एएसपी पलाश बंसल ने भी संयुक्त रूप से बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान गाइड लाइन का उल्लंघन पाए जाने पर पांच दुकानों को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद करा दिया गया। अधिकारियों ने लोगों को आगाह किया कि गाइड लाइन का गंभीरता से अनुपालन किया जाए। अन्यथा संक्रमण बढ़ने पर बाजार फिर बंद हो सकते हैं।------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने