धार-आज जयस संगठन द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार एवं आबकारी अधिकारी धार को अवैध रूप से संपूर्ण जिले के क्षेत्रों में ठेकेदार द्वारा शराब पक्की शराब देशी एवं विदेशी बंद करने हेतु ज्ञापन दिया गया! धार जिला जयस अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि,
धार जिले के संपूर्ण तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब विक्रेताओं द्वारा गांव गांव जाकर देसी विदेशी शराब परोसी जा रही है!
इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा दिनों दिन नशे की लत में डूबते जा रहे हैं! ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल एवं कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं शराबियों के कारण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है! जय संगठन द्वारा मांग की गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से बढ़ती जा रही शराब सप्लाई शीघ्र बंद करें!
ग्रामीण क्षेत्रों में शांति बनी रहे! यदि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब सप्लाई बंद नहीं की जाती है तो जय संगठन आंदोलन को बाध्य रहेगा!
जिसकी की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी!
जयस जिलाध्यक्ष देवराज मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष श्री राजू मेहरा, मनावर जयस प्रभारी सुनील चौहान, श्री सुनील स्टार चौहान,मांडव जयस अध्यक्ष श्री कमल भाभर, जयस प्रभारी श्री घमंश्याम बघेल, राजा धना, आत्माराम सिंघारे,दिलीप गांवर, दिलीप गिरवाल,ॐ प्रकाश चौहान, इंदर सिंह भावरे अभय बारिया सुनिल दरबार रवि सुरताने उपस्थिति हुएI
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know