*कोविड-19 से बचाव में जुटी रौजा गांव चीनी मिल*
*क्षेत्र भर में बंटवा रही है राहत व बचाव सामग्री*
*सोहावल, अयोध्या*
वैश्विक महामारी कोविड-19 से क्षेत्रवासियों को बचाने के लिए रौजा गाँव चीनी मिल के प्रबंध तंत्र ने अपने कर्मचारियों को राहत व बचाव सामग्री के साथ मैदान में उतार दिया है। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता व महाप्रबंधक गन्ना इक़बाल सिंह ने आज बड़ागाँव में एक कोरोना बचाव गोष्ठी आयोजित कर गन्ना किसानों व क्षेत्रवासियों को बीमारी से बचाव हेतु टिप्स दिए।इस अवसर पर गन्ना इंस्पेक्टर विनय सिंह, प्रवक्ता अजीत रॉय, गंगाधर दूबे व वीरेंद्र यादव आदि कर्मचारियों ने मिल द्वारा भेजी गई बचाव सामग्री (सैनिटाइजर, मॉस्क, ग्लव्स, फेस शील्ड, पानी की बोतल, विटामिन सी की गोलियाँ, पेन, डायरी) सहित अन्य अनेको बचाव सामग्री किसानों सहित पत्रकारों में वितरित की। इस मौके पर प्रधानगण कप्तान तिवारी, गिरजेश त्रिपाठी, राजेन्द्र गोस्वामी, कालीप्रसाद विश्वकर्मा, आमिर जाफरी, विजय जायसवाल, पवन तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।---_-----**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know