संपत्ति संबंधी अपराधियों की गैंग का भांडाफोंड 
चोरी संबंधी पाँच मामलों में चोरी एंव लूटी गई मोटर साईकिले बरामद
 
 4  आदतन अपराधियों
गिरफ्तार करने में थाना गंधवानी एंव क्राईम ब्रांच को मिली अतिमहत्वपूर्ण सफलता।

गंधवानी- गंधवानी थाना क्षेत्र के निवासरत् दिनेश पिता आपला उर्फ आपसिंह भील नि, भुतियापुरा, बल्लु पिता लालसिंह भिलाला नि. पिपल्दा दोनो
के संयुक्त निर्देशन मे 8 सदस्यीय दल थाना क्षेत्र के विभिन्न सडक मार्गों पर अपने अन्य साथी नानकिया पिता केशु भील नि. डेहरीपुरा
टाण्डा, आशु उर्फ अशोक पिता रमेश भील नि. खरबयडी. करण पिता मालसिंह भील नि. पिपल्दा, अनिल पिता थानसिंह भिलाला नि.
पिपल्दा, संजय पिता बालसिह भील नि. पिपल्दा. सिकदार पिता नानसिह भील नि. पिपल्दा, कालिया पिता बाडा भील निवासी बरखेडा
बाग के साथ लूट, मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को संगठित रुप से अपराध कर देते थे अजाम ।
मुखबीर सूचना पर बिना नम्बर की एचएफ डिलक्स मोटर साईकिल पर आशु अपने साथी बल्लु, नानकिया, करण के साथ चिकली फाटा
के आसपास घुमकर आने जाने वाले वाहन चालक से राहजनी करने की नियत से घुमते घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लिए गए।
हिरासत में लिए गए उक्त आरोपीगणों ने पुछताछ के दौरान अपने चार अन्य फरार साथियों दिनेश, सिकदार, कालिया व अनिल के चोरी,
लूट सहित 5 अपराध घटित करना स्वीकार किये।
गिरफ्तारशुदा उपरोक्त आरोपीयो से थाना गंधवानी के लूट, मोटर साईकिल चोरी के पाँच विभिन्न अपराधों में लूटी एंव चोरी की गई 5
मोटर साईकिलों के साथ एक अन्य मोटर साईकिले सहित कुल 6 मोटर साईकिले एव 2 एन्ड्रोईड मोबाईल बरामद।
घटना का संक्षिप्त विवरण - (1) घटना दिनांक को फरियादी नानसिंह पिता भुरसिंह चौहान भिलाला निवासी बिल्दा का अपने भाई हिरालाल
के साथ जिराबाद से बिल्दा अपने घर आते समय छोटी बलवारी रोड घाटी पर रात्री 11 बजे अज्ञात दो बदमाशो ने पत्थर मारकर चोट पहुचाई, व
फरियादी की होण्डा कम्पनी की लियो गाडी क्र MP 11 Ms 5206 व हिरालाल का टेकनो कम्पनी का मोवाईल लुटकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट
पर थाना गंधवानी पर अप क 278/21 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। (2) घटना दिनांक 19.06.21 को
फरियादी रमेश पिता नाहरसिंह जाति भिलाला निवासी रायपुरिया की चिकली रोड गिट्टी खदान के पास लाक कर खडी मोटर साईकिल हिरो
स्प्लेण्डर MP 11 NA 6658 को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गए थे, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंधवानी पर अपराध क 338/21 धारा 379
भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। (3) घटना दिनांक 20.05.21 को फरियादी चेतन पिता रमेशचन्द्र झमेले जाति भिलाला निवासी
घुरसल को शाम 08.00 बजे बलवारी जिराबाद रोड ग्राम खेडा पर एक मोटर साईकिल सवार ने पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया गिरने से फरियादी
चोटिल होकर बैशुदसा हो सडक किनारे लेट गया, अज्ञात बदमाश फरियादी की डिस्कवर मोटर साईकिल MP 11 MF 8639 व आईटेल कम्पनी
का मोबाईल चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंधवानी पर अप क्र 267/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
(4) घटना दिनांक 22.05.21 को फरियादी शांतिलाल पिता कनसिंह भिलाला निवासी खेडा पटेलपुरा का अपने भाई पप्पु के साथ गंधवानी से
डीजल लेकर वापस अपने घर खेड़ा जा रहा था कि रास्ते में गरयाल रोड श्मशान घाट के पास पुलिया पर गंधयानी खडी की थी जहाँ कोई अज्ञात
बदमाश लाक कर खडी बजाज CT 100 मोटर साईकिल को चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंधवानी पर अप क्र 275/21 धारा 379
भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया (5) घटना दिनांक 18.06.21 को फरियादी शांतीलाल पिता सीताराम पाटीदार निवासी बडवानी की
गंधवानी सिंघाना रोड पुलिया के पास गंधवानी के पास लाक कर खडी CB साईन मोटर साईकिल MP 46 ML 5921 को अज्ञात आरोपी चोरी कर
ले गए थे, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंधवानी पर अपराध क्र 340/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उल्लेखनीय कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक धार द्वारा लगातार संपत्ति संबंधी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार थाना
प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक जिला धार एंव अतिरिक्त पुलिस जिला
धार के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक नीरज बिरथरे द्वारा अपनी
टीम व क्राईम ब्रांच धार के कार्यवाहक निरीक्षक सतोष पाण्डे व उनकी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर थाना गंधवानी के अप क्र 278/21 धारा 394
भादवि, 338/21 धारा 379 भादवि, 267/21 धारा 379 भादवि, 275/21 धारा 379 भादवि, 340/21 धारा 379 भादवि के आरोपी (1) बल्लु पिता
लालसिंह जाति भिलाला उम्र 24 साल निवासी पिपल्दा, (2) नानकिया पिता केशु भील उम्र 20 साल निवासी डेहरीपुरा थाना टाण्डा, (3) आशु उर्फ
अशोक पिता रमेश भील उम्र 19 साल निवासी खस्थयडी सरपंचपुरा, (4) करण पिता मालसिंह जाति भौल उम्र 16 साल निवासी पिपल्दा को
गिरफ्तार कर पुछताछ उपरान्त उपरोक्त अपराधों में गया मश्रुका बरामद किया।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी गंधवानी कार्यवाहक निरीक्षक नीरज बिरथरे के साथ, उनि निहालसिंह दण्डौतिया, प्नरसिंह सेन्चा,जुवानसिंह, ललित कुमरावत के क्राईम टीम के निरीक्षक कार्यवाहक संतोष पाण्डे,धीरज राठौड,प्रशान्त व क्राईम टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने