NCR News:जिला के गांव गढ़ीबाजिदपुर की होनहार बेटी महक यादव ने भारतीय सेना में कैप्टन बनकर जिले का नाम रोशन किया है। इस बेटी ने सेना में बतौर कैप्टन आर्मी मेडिकल कोर ज्वाइन की है। अब महक दिल्ली के सेना आर एंड आर अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगी। मंगलवार को कमांडेंट और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में डॉक्टर महक सेना में शामिल हुईं। मिलिट्री अस्पताल के सभागार में आयोजित समारोह के दौरान सेना के अधिकारी उनके माता-पिता ने महक को स्टार लगाकर कैप्टेन के रूप में सम्मानित किया।इस मौके पर डॉक्टर महक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय दादा-दादी माता-पिता के मार्गदर्शन अनुशासन को दिया। महक ने 12वीं कक्षा डीपीएस मारुति कुंज भोंडसी से एमबीबीएस पंजाब से की। डॉक्टर महक के पिता सत्यनारायण यादव जो शिक्षा विभाग में गणित प्रवक्ता हैं, ने बताया कि मुझे गर्व है कि उनकी बेटी ने देश सेवा के लिए सेना में जाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि बेटी बचपन से ही डॉक्टर बन सेना में शामिल होना चाहती थी। अब महक सेना में अपनी सेवाएं देकर देश की सेवा करेगी, उन्होंने बेटी को बेहद कर्मठ बताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने