उतरौला (बलरामपुर)कोरोना काल के चलते मार्च में बंद हुए खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में शुरू किया गया। सरकार के निर्देश के तहत 21जून सोमवार को सीएचसी उतरौला पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वास्थ कर्मियों द्वारा गर्भवती महिलाओं के अलावा हाई रिस्क गर्भवती और तीन से अधिक बच्चों वाली महिलाओं की चिकित्सीय जांच कर उचित परामर्श दिया गया।
       स्वास्थ अधीक्षक डा0चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि इस तरह का आयोजन हर माह की 21तारीख को किया जाएगा। कार्यक्रम में  एक दूसरे बच्चे के जन्म में अन्तर और परिवार नियोजन के‌ बारे में जानकारी दी गई। डॉ चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि खासकर नव दंपतियों को  पहले बच्चे के बाद दूसरे बच्चे के जन्म में  कम से कम तीन साल का अंतर रखना चाहिए इसके लिए अस्पताल में तमाम किस्म की टीका व दवाएं उपलब्ध हैं इस विषय में अपने क्षेत्र में तैनात एन एम व आशा बहू से सलाह ले सकते हैं। इस मौके पर स्टाफ नर्स प्रियंका व प्रीति समेत अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।


उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने