उतरौला (बलरामपुर) उपकेंद्र उतरौला में विद्युत आपूर्ति की समय सुनिश्चित करने व उपकेंद्र पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा फोन नं रिसीव करने को लेकर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने उर्जा मंत्री लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा गया है कि सरकार के मंशा अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में 18घंटे व शहरी क्षेत्रों में 22घंटे विद्युत आपूर्ति दिया जाना है परन्तु अधिकारियों के मनमानी के चलते उक्त आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है।
विद्युत उपकेंद्र के सभी आठ फीडरों महुवा,चमरुपुर, धुसवा, श्रीदत्तगंज,मिश्रौलिया के 11हजार केवी के अधिकतर तार जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं जिसके कारण अक्सर टूटकर गिर जाते हैं और विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है जिसे बदलना अति आवश्यक है। ज्ञापन में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मियों को उपभोक्ताओं द्वारा फोन करने पर न रिसीव करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know