लॉकडाउन खत्म तो कोरोना का भय भी खत्म

◼️  प्रशासनिक कार्रवाई ठंडी लोग बेपरवाह दिखे बाजारों में
      गिरजा शंकर गुप्ता 
अंबेडकरनगर । एक जून को लाॅकडाउन मे सुबह सात बजे से शाम के सात बजे तक छूट दिये जाने के बाद बाजार में कोरोना को लेकर लापरवाही देखी जा रही है, पुलिस ने भी टोकाटाकी बंद कर दी है और ना ही अधिकारी ही निरीक्षण कर रहे हैं, हालांकि रात का कर्फ्यू कफ्र्यू अभी भी जारी है, जनपद में कोरोना के मरीज भी कम मिल रहे हैं, और सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हो रही है, बावजूद इसके लोग छूट को कोरोना से छुट्टी समझने की भूल कर रहे हैं ।
मंगलवार को लाॅकडाउन के नियमों छूट मिलते ही बाजार खुल गये और लोग सडकों पर उतर आये, बेहद लापरवाही के साथ कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले और आम लोगों ने हुजूम लगा दिया, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी बेहद जरूरी बातों को लोग भूल से गये, छूट के पहले दिन लापवाही चिंता पैदा कर रही है जिन जनपदों में सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम है उन्हें लाॅकडाउन में छूट दी गई है ।
उप जिलाधिकारी और सी ओ सिटी अकबरपुर द्वारा कस्बे  का निरीक्षण किया, भीड़ को नियंत्रित करने और कोविड के नियमों के पालन कराने पर जोर दिया, उप जिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम ने बताया कि शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश का अनुपालन कराया जायेगा, दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की भी की जायेगी, गाइडलाइन के अनुसार सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार शाम सात बजे तक दुकानें खुलेंगे, शनिवर और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने