एस एसपी ने हेड कांस्टेबल का प्रशस्ति पत्र एस आई को दिया
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अयोध्या । जनता को भ्रम में रखने वाले हेड कांस्टेबल कमलेश्वर पांडे जो यूपी 112 के पी आर बी 0 898 थाना कोतवाली नगर में तैनात हैं जिनके द्वारा जनता एवं जागरूक लोगों को गुमराह करने के लिए यस आई की वर्दी के साथ कार्य करने का शौक रहा है उनके कार्यों से चौकने के लिए लोग तब मजबूर हुए जब 18 जून को जिले के कप्तान शैलेश कुमार पांडे (आईपीएस) प्रशस्ति पत्र कमलेश्वर पांडे को यस आई की वर्दी में दिया गया जबकि प्रशस्ति पत्र में हेड कांस्टेबल लिखा गया है।
उक्त एस आई वर्दी के शौकीन हेड कांस्टेबल ने तब हद कर दी जब कप्तान के द्वारा दिए जा रहे प्रशस्ति पत्र की फोटो यस आई की वर्दी में फेसबुक और व्हाट्सएप पर लगाने में कोई गुरेज नहीं की है जिसे देखकर जागरूक लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती देखी जा रही हैं की आईपीएस अधिकारी भी अपने कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देते समय यह देखना उचित नहीं समझ रहे हैं कि किस पद के लिए प्रशस्ति पत्र है और किसे दिया जा रहा है । लोगों में चर्चा है कि इसी तरह क्षेत्र के कार्यों को छोटे कर्मचारियों द्वारा उच्चाधिकारियों को गुमराह करके गलत कार्य करवाया करते हैं तथा अपने चहेतों पर उच्च अधिकारी भी मेहरबान रहते हैं प्रशस्ति पत्र की जानकारी के लिए कप्तान साहब से बात करना चाहा तो बात शुरू होने पर हलो-हलो करके फोन काट दिया गया तथा दूसरी बार फोन करने पर उठाया नहीं गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know