अयोध्या ....
जिले के 41 राजस्व ग्राम सभा में लगा टैक्स की लड़ाई लड़ेगी सपा...
जिले के पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि नगर निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। उनहोंने कहा कि यदि ऐसा न होता तो नगर निगम में शामिल 41 राजस्व ग्रामों पर टैक्स न लगाया जाता। इन गांवों में नगर निगम की कोई सुविधा नहीं है और इन्हें दिसंबर 2019 में विस्तारीकरण में शामिल किया गया था। पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर आयुक्त और भाजपा किसानों को ठग रहे हैं। खेतों पर टैक्स लगाकर किसानों पर आर्थिक बोझ लादने की तैयारी है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाडेय पवन ने रविवार को पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर मीडिया से बातचीत किया | उन्होंने कहा कि संशोधित कानून कहता है कि नगर निगम, शामिल नए राजस्व ग्रामों को दो साल में सुविधाओं से परिपूर्ण कर ले, तभी उस पर टैक्स लगाया जा सकता है, लेकिन यहां तो उन राजस्व ग्राम सभा में न तो कोई सुविधा है, न विकास, फिर टैक्स किस आधार पर लगाया जा रहा है। नगर निगम ने एक अप्रैल से टैक्स की दरों को प्रभावी किया है और सूचना तीसरे महीने जून में प्रकाशित की है। उनहोंने कहा कि सपा इन 41 गांवों की लड़ाई लड़ेगी। यह निर्णय समाजवादी पार्टी का है। रामराज्य सपा की सरकार में आएगा, जब किसी अयोध्या वासी को टैक्स नहीं देना होगा। सरकार का छह माह बचा है। इसके बाद सपा सरकार में राम के नाम पर लूट करने वाले जेल के पीछे होंगे। उन्होंने कहा, सरकार की मंशा इसी से पता चलती है कि पिछले दो वर्षों से योगी सरकार के दिव्य दीपोत्सव का भुगतान ठेकेदार को नहीं किया गया।
नगर निगम ने जबरन किसानों पर टैक्स थोप दिया गया | पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि छह माह बाद सपा सरकार में साकार होगी रामराज्य की परिकल्पना, नहीं देना होगा टैक्स |--------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know