नगर निगम के अधिकारियों की नींद टूटी और शहनाई के जादूगर भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के घर जाने वाले रास्ते पर बह रहे सीवर को मंगलवार की शाम चार बजे साफ करा दिया। अमर उजाला ने दो दिनों से लगातार यहां सड़कों पर बह रहे सीवर की समस्या को प्रकाशित कर नगर निगम की पोल खोल रखी थी। नगर निगम की ओर से दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद मशीन और पंप लगाकर जाम सीवर लाइन को साफ किया गया। सफाई टीम के लौटने के बाद हुई बारिश से फिर गड्ढे में पानी भर गया है। अब भी वहां गंदगी, कीचड़ और टूटी साइकिल पड़ी है। 


नगर निगम के अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा ने बताया कि बेनियाबाग पार्क में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है। पास में शाही नाले की सफाई का काम चल रहा है। इसके चलते पार्क के पीछे हड़हा जाने वाले मार्ग जहां पर उस्ताद के नाम से शिलापट्ट लगा है। वहां लाइन जाम होने से सीवर सड़कों पर बह रहा था। जलकल के कर्मचारियों ने मशीन और पंप लगाकर सोमवार को भी सफाई करने की कोशिश की थी। इसी दौरान बारिश हो गई, जिसके चलते सफाई में दिक्कत आई। दूसरे दिन दो और हैवी पंप लगाकर लाइन को साफ कराया गया। शाम को जाम लाइन साफ हो गई। अब यहां पर सीवर समस्या नहीं होगी।उधर क्षेत्र के पार्षद सलीम ने बताया कि दरअसल नवेद कांप्लेक्स के पहले उस्ताद के नाम से मार्ग का बोर्ड लगा है। सड़क पार करके लाइन आई है। इसी लाइन में गड़बड़ी थी। लाइन में प्लास्टिक, ईंट, कचरा, कपड़े आदि फंसे थे। इसकी वजह से सीवर लाइन जाम थी। ओवरफ्लो करके सीवर सड़कों पर बह रहा था। दो दिनों की मशक्कत के बाद मंगलवार की शाम को लाइन साफ हो गई। सोमवार को हुई बारिश के कारण मंगलवार की 12 बजे तक यहां सीवर बह रहा था। एक बजे जब बड़ी मशीन लगाकर सफाई हुई तो शाम चार बजे तक लाइन पूरी तरह से साफ हो गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने