उत्तर प्रदेश/रायबरेली जनपद में पत्रकारिता में एक मुकाम हासिल करने वाले वरिष्ठ पत्रकार भालेन्दु मिश्र के निधन की सूचना से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। स्व. मिश्र यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक भी रह चुके थे। स्व. मिश्र पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
रविवार को जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। स्व. मिश्र अपनी बेबाक व दमदार लेखनी के लिए जाने जाते थे। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन रायबरेली द्वारा वरिष्ठ पत्रकार भालेन्दु मिश्र को श्रद्धांजलि दी गयी और ईश्वर से शोक संतृप्त परिवार को सम्बल प्रदान करने हेतु कामना की गयी।
यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डा0 जीसी श्रीवास्तव, प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम कर्ण, प्रांतीय उपाध्यक्ष बिलाल किदवई, दिलीप गुप्ता, अजीत नारायण सिंह, हरेन्द्र चैधरी, प्रांतीय मंत्री मिलिंद द्विवेदी, संदीप रिझारिया, प्रांतीय मंत्री संयोजक महिला प्रकोष्ठ डा. सुरभि सहाय, जे.पी सिंह, बांदा जिलाध्यक्ष सीपी त्रिपाठी, वाराणसी जिलामहामंत्री भारतेन्दु तिवारी, रायबरेली जिला महामंत्री संजय सिंह, गुरजीत सिंह तनेजा, आनन्द कर्ण, अविनाश कर्ण, रघुनाथ द्विवेदी, लखनऊ जिलाध्यक्ष वरूण गुप्ता, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष मिश्र, जिलाध्यक्ष भदोही बीरेन्द्र चतुर्वेदी, अमेठी जिलाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, बलरामपुर के कमलेश त्रिपाठी आदि ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि प्रेषित किया।
उमेश चंद्र तिवारी
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know