अयोध्या ....
फेरीवाला बाइक चोर...
जिले में बाइक चोरी की कई घटना हुई पर शातिर चोर बाइक ले फरार होने में कामयाब रहे और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई | विगत दो साल से गोंडा का रहने वाला बाइक वाहन चोर अयोध्या में फेरीवाला बनकर बाइकें पार करता रहा था ।कई जिलों में किराए के अलग-अलग मकानों में रहकर उसने अपना गिरोह तैयार किया और गैंग की मदद से वह अयोध्या ही नहीं बल्कि गोंडा, मऊ आदि जिलों में जाकर वाहन चोरी करता रहा। यह गिरोह अब अयोध्या पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को दर्शननगर पुलिस चौकी की टीम ने गिरफ्तार किया गया | जिसमें मुख्य सरगना गोंडा जिला कोतवाली देहात क्षेत्र के शंकर मलारी निवासी वीरेंद्र सोनी है तथा अन्य जिले से भी गिरोह के सदस्य पकड़े गये, जिनके पास से 21 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं, जो विभिन्न जिलों से चोरी हुई थीं। वाहन चोरी के मामलों में यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। शनिवार को एसएसपी शैलेश पांडेय ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।-------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know