जगह-जगह बृक्षारोपण करके धरती को हरा-भरा करने का लिया संकल्प
कालपी (जालौन)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कालपी के विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर धरती को स्वच्छ एवं हरा-भरा करने का संकल्प लिया गया।
तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी कौशल कुमार, तहसीलदार शशीबिंद द्विवेदी, नायब तहसीलदार राजेश पाल, स्टेनो सलीम खान, अशोक कुमार पांडे, जगरूप राजपूत की मौजूदगी में पौध लगाए गए। कोतवाली परिसर में पुलिस जवानों ने छायादार वृक्षों की पौध का रोपण किया गया। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम उमाकांत ओझा, एसएसआई सीतला प्रसाद मिश्रा, उप निरीक्षक राम विनोद, सब इंस्पेक्टर अशोक पाल, दिनेश कुमार प्रजापति, संजय शर्मा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।वन विभाग के परिसर में रेंजर राकेश सचान ,राम विशाल यादव, बलवान सिंह ,मुन्ना लाल आदि कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे तथा कर्मचारियों के द्वारा शेल्टर होम के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। समीपवर्ती ग्राम कि छोंक में सहकार भारती के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। एवं नगर की तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं, राजनैतिक पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know