मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार का दौरा किया। सीएम के दौरे के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह है कि पीएचसी में आधुनिक मेडिकल सुविधाएं बढ़ेगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सर्व सुविधायुक्त बनाने की कार्ययोजना सीएम को दिखाई।

 
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4:50 बजे सेवापुरी विकासखंड के हाथी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सीएम के पहुंचते ही पूरा परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। सीएम सबसे पहले वैक्सीनेशन रूम में पहुंचे। वहां पर स्वास्थ्य कर्मी एएनएम सुनीता कुमारी व पूनम गुप्ता से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री कोविड वार्ड,लेबर रूम, ऑब्जर्वेशन कक्ष, टेलीमेडिसिन रूम पहुंचे। वहां पर स्वास्थ्य कर्मी अखिलेश सरोज व सीता पटेल से टेलीमेडिसिन के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने परिसर में बनने वाले 15 बेड के नए कोविड वार्ड और 15 बेड के जनरल वार्ड के नक्शे को भी दिखाया। इसके बाद सीएम रिंग रोड फेज दो के निरीक्षण के लिए निकल गए। प्रशासन ने भी सीएम के गोद लिए गए सीएचसी में ट्रामा सेंटर के स्तर की सुविधाएं बढ़ाने की तैयारियां कर ली हैं। सीएचसी को आधुनिक मेडिकल सुविधाओं से लैस किया जाएगा। प्रशासन ने इसका खाका तैयार कर लिया और इसका पूरा नक्शा भी सीएम को दिखाया गया, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है।जब कोविड वैक्सीनेशन रूम में पहुंचे तो वहां पर सुशीला गुप्ता, राजकुमार गुप्ता और ममता गुप्ता वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे थे। सीएम ने उनसे पहला सवाल किया कि आप लोगों ने वैक्सीन लगवाने में इतनी देर क्यों की? इस पर सुशीला ने जवाब दिया कि सर स्लाट बुक करने में देरी होने से हम लोग इतने दिन बाद वैक्सीन लगवाने पहुंचे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने