चंदवक (जौनपुर): बलरामपुर गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि होने पर मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित सास, पति व देवर को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।

गांव के राम विलास की पत्नी मनीषा को मंगलवार की देररात बेहोशी की हालत में स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। गला घोंटे जाने की आशंका होने पर डाक्टरों ने पुलिस को सूचना दी तो स्वजन शव छोड़कर भाग गए। मृत मनीषा जलालपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर राजेपुर निवासी जवाहर लाल की पुत्री थी। उसकी शादी डेढ़ साल पूर्व हुई थी। पुलिस के सूचना देने पर मायके वाले आ गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने जवाहर लाल की तहरीर पर ससुरालीजन के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व उनके हमराहियों ने बलरामपुर बाजार से सास मुन्नी देवी, पति राम विलास व देवर विकास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपित भागने की फिराक में बाजार में वाहन का इंतजार कर रहे थे। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने