अयोध्या 27 जून।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा)जिला कमेटी अयोध्या द्वारा "लोकतंत्र बचाओ,खेती बचाओ और महिला हिंसा पर रोक लगाओ"नारे के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने हाँथ में स्लोगन लिखी दफ़्तियाँ लिए हुए केद्र सरकार से तीनों काले कानून वापस लेने,लोकतंत्र पर हो रहे हमले पर रोक लगाने और महिलाओं पर बढ़ रही हिंसा और रोक लगाने की मांग किया।
विरोध प्रदर्शन देवकाली के धनी राम के पुरवा में एक हाल में किया गया।जिसकी अध्यक्षता महिला समिति की अध्यक्ष कामरेड अनिता यादव और संचालन जिला सचिव कामरेड मालती तिवारी ने किया।
विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करती हुई जिलाध्यक्ष कामरेड अनिता यादव ने केंद्र सरकार की तानाशाही रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि आज 7 महीनों से किसान सड़क पर खेती बारी छोड़कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है और सरकार हाँथ पर हाँथ धरे बैठी है।सरकार किसानों के दर्द को अनदेखा कर रही है सिर्फ चंद पूंजीपतियों के लिए सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है।आंदोलन के दौरान कई किसानों ने अपनी जान गवाईं लेकिन बहरी सरकार खामोश बैठी है।केंद्र सरकार जल्द ही किसानों से वार्ता करके तीनो काले कानून वापस ले और किसानों को राहत दे।
जिलासचिव कामरेड मालती तिवारी ने कहा कि आज पूरे देश मे महिलाओं पर हिंसा बढ़ रही है।हर तरफ शोषण हो रहा है।सरकार का नारा "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ"एकदम खोखला साबित हो  रहा है।कही भी महिलाओं को सुरक्षा नही है।सरकार महिला विरोधी हैं और कोरोना काल मे सरकार की बड़ी लापरवाही के कारण हजारो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी और सरकार आज अपनी पीठ थपथपा रही है।ऑक्सीजन की कमी के चलते भारी लूट हुई है।सरकार हर मोर्चे में फेल साबित हुई है।
विरोध प्रदर्शन में, सरिता गुप्ता ,नन्दनी गुप्ता, मीनाक्षी पांडेय,मीरा मिश्रा,लीलावती,शुशीला,अनिता यादव,मालती तिवारी, अर्चना मौर्या,जनौस जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।------**डॉ०ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने