मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बादल। आसमान में बादल तो रहे लेकिन पिछले चार दिन से अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हो रहा है। तेज धूप होने से दिन के अलावा रात में भी लोगों को उमस से परेशानी हो रही है। बुधवार सुबह मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। फिर धूप-छांव का क्रम जारी है। दरअसल, टाक्टे और यास चक्रवात के बाद अब मानसून भी दस्तक देने वाला है। इसलिए मौसम में लगातार बदलाव जारी है। बुधवार सुबह अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो अधिक है। बुधवार सुबह अचानक तेज हवा चलने लगी और आसमान में बादलों ने डेरा जमाया। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। थोड़ी देर हल्की बारिश भी हुई। इस बीच धूप निकलने से उमस भी बढ़ गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने