अंबेडकरनगर 31 मई ।
पुलिस अधीक्षक की ओर से गत दिवस किए गए थाना प्रभारियों के तबादले के बाद सोमवार को कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह के स्थान पर दुर्गेश मिश्रा जलालपुर कोतवाली थाने पर नियुक्त किया।
नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी ने चार्ज लेने के साथ ही दी चेतावनी नहीं होने दिए जाएंगे गैरकानूनी काम सब को मिलेगा न्याय दलाल रहे कोतवाली से दूर। या तो
अपराधी अपराध छोड़े या कोतवाली क्षेत्र असमाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर।
क्षेत्र में शांति रखना और सभी को न्याय दिलाना मेरा पर परम कर्तव्य है सभी को उचित न्याय दिलाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा ।
 दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि मेरी प्राथमिकता प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करना और निर्दोष लोगों को न्याय दिलाना दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने की होगी और कोई भी पीड़ित व्यक्ति बिना निसंकोच मुझे अपनी समस्या बता सकता है दलालों के चक्कर में ना पड़ें 
 उक्त बातें नवागत कोतवाली प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने कहीं। नवागत कोतवाली प्रभारी ने सोमवार को जलालपुर कोतवाली का कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरीके से अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा अगर कोई कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो सख्ती से निपटने का काम किया जाएगा। तत्पश्चात उन्होंने कहा
उन्होंने बताया कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि “सज्जन को सम्मान और दुर्जन को दण्ड ” दुर्जन का आशय अपराधी है। अपराधियों कठिन से कठिन सजा देकर अपराध से मुक्त समाज करना है।इसके लिए मेरा सतत प्रयास रहेगा और लोगों से अपेक्षा है कि लोग क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पूरा सहयोग करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने