जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। 88 दिन बाद कोरोना संक्रमित इकाई में मिले हैं। रविवार को पांच लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें दो मरीज हॉस्पिटल में पहले से भर्ती थे। कोई मरीज ऑक्सीजन पर नहीं है। सक्रिय केस अब 278 ही बचे हैं। इससे पहले 16 मार्च को सात संक्रमित मिले थे। अप्रैल में संक्रमण पीक पर था जब औसत पांच सौ के हिसाब से मरीज चिह्नित हो रहे थे।
वाराणसी में 88 दिन बाद मिले कोरोना के पांच संक्रमित
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know