कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के साथ ही अब मौत का ग्राफ भी ठहर गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दो दिन में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। गुरुवार को 6837 सैंपलों की रिपोर्ट में 25 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम 0.36 पर आ गया।
मरीजों की संख्या में मई के अंतिम सप्ताह से ही कमी आ रही है। इधर जून में अब तक 50 से कम ही मरीज हर दिन मिल रहे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट, न्यू लोको कालोनी कैंट, बीएलडब्ल्यू, काशी एंकलेव, बीएचयू, सुसुवाही सहित अन्य जगहों पर मरीज मिले हैं। होम आइसोलेशन में 51 लोग स्वस्थ हुए और 23 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 81,863 पहुंच गई है। इनमें से 80,268 डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, 756 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 839 एक्टिव मरीज हैंआरटीपीसीआर जांच अभियान में तीन दिन में 2,832 बच्चों की जांच की गई। अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टेटिक बूथ के साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम भी डोर टू डोर पहुंचकर बच्चों की जांच कर रही है। गुरुवार को 964 बच्चों की जांच हुई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know