डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 68 वे बलिदान दिवस  के अवसर पर भाजपा ने जिला कार्यालय अटल भवन में श्रद्धांजलि दी


        गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अंबेडकर नगर । भारतीय जन संघ के संस्थापक महान विचारक डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 68 वें बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने जिला कार्यालय अटल भवन में श्रद्धांजलि अर्पित किया।जनपद के प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत भाजपाकार्यकर्ताओं ने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया।भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने भाजपा बूथ संख्या 23 के अध्यक्ष दिनेश तिवारी के साथ डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 68 वें पुण्य तिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक नमन किया। डाक्टर मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरान्त भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जन संघ के संस्थापक महान विचारक अखण्ड भारत के पोषक डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करना और वृक्षारोपण कार्य कर डाक्टर साहब को याद किया जाना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

उन्होंने कहा कि डाक्टर साहब के एक निशान,एक संविधान,एक विधान की परिकल्पना के साथ भारत की अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्य रखने का जो अभियान छेड़ा था आज वह केंद सरकार के मुखिया प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा कर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपने को साकार किया है डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करने और वृक्षारोपण करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी,चंद्र प्रकाश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र,रमेश चंद्र गुप्त,विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू,महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह,बाबा राम शब्द यादव,सुरेश कन्नौजिया,दिलीप पटेल,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री दीपक तिवारी,विनय पाण्डेय,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय,मण्डल अध्यक्ष सदा राम वर्मा,मनोज मौर्य,दिलीप तिवारी आदि शामिल रहे।डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह,महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह, बाबा राम शब्द यादव,सुरेश कन्नौजिया,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,संजय सिंह,विनय पाण्डेय,पंकज वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,आईटी जिला संयोजक मनीष मिश्र,नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव,जावेद मलिक,दुर्गेश शाहू,वैभव श्रीवास्तव,प्रिंस मोदनवाल,सन्तोष यादव,गुड्डू सिंह,राजेश्वर गौतम,सत्यजीत वर्मा,राजन सिंह आदि शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने