5 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों का समय पर करें जिलाधकारी 

           गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अम्बेडकर नगर 18 जून 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत किया गया।

बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व संग्रह, भू राजस्व, वाणिज्य कर, स्टांप देय व्यापार कर बैंक देय रॉयल्टी आबकारी परिवहन मनोरंजन कर विद्युत देय आलौह एवं खनन की वसूली समीक्षा में सभी की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर सभी को हिदायत दी गई कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जाए।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कम होने पर राजस्व कार्यों को प्रभावी ढंग से कराते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाई जाए।

साथ ही उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं में समयबद्घता के साथ प्रतिशपथ पत्र दाखिल किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए ए आर टी ओ को निर्देशित किया गया कि प्रवर्तन कार्यों को प्रभावी ढंग से कराते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाई जाए।

जिला खनन अधिकारी को प्रवर्तन कार्यों का प्रभावी ढंग से करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। 

उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि 5 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कृषि भूमि का आवंटन, आवास स्थल हेतु भूमि का आवंटन, मत्स्य पालन आवंटन, कुम्हारी कला भूमि का आवंटन तथा वृक्षारोपण हेतु भूमि का आवंटन करना सुनिश्चित किया जाए। 

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हेतु भूमि का चुनाव करते हुए एक समान पौधे लगाए जाएं।

 साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि तालाब के किनारे, तमसा नदी के किनारे भी पौधा लगाए जाएं। 

बैठक के दौरान ऑडिट आपत्ति की समीक्षा करते हुए समय बद्धता के साथ ऑडिट आपत्ति का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज, राम नारायण वर्मा, उप जिलाधिकारी टांडा, अकबरपुर, आलापुर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने