*लगातार 5 दिन की बारिश के बाद घाघरा अपने उफान पर नदी कर रही कटान घर मे भरे पानी से परेशान ग्रामीण हुए घर से बेघर*
*तुलसी पुरवा , धर्मपुर रेतिया,जंगल गुलहरिया, खैरीपुरवा, मुजवा टीलवा रामपुर रेतियाआदि गांव नदी के निशाने पर*
बहराइच जिले के मिहीपुरवा ब्लाक के जंगल गुलहरिया गाँव दूधनाथ पुरवा जो आधे से ज्यादा लगभग कट चुका सम्पत पुरवा खैरीपुरवा और भी गांवो में भर रहा पानी, सुजौली ग्राम सभाओं के गांव मुजवा, टीलवा, खैरीपुरवा, रामपुर रेतिया आदि गांवों में बाढ़ का पानी आ चुका है जिससे वहां के खेतों में काफी नुकसान कमर भर पानी चल रहा है जिससे करोङो की लगी मेंथायल पिपरामेंट,धान, गन्ने की लगी फसलों का काफी नुकसान होने की नौबत आ चुकी है सूचना मिलते ही ग्राम सभा जंगल गुलरिहा प्राधान प्रतिनिधि अपने सहयोगियों और तहसीलदार मोतीपुर लेखपाल अरुण परासर के साथ,मुजवा ,टीलवा,खैरीपुरवा, आदि बाढ़ ग्रसित गांवो का भृमण कर समस्याओं से निजात दिलाने का अवसासन दिया।
प्रधान प्रतिनिधि जंगल गुलरिहा द्वारा तत्काल नाव की ब्यवस्था में जुटे साथ ही ग्राम प्राधान सुजौली ने तत्काल राहत सामग्री मंगवाकर पीड़ित लोगों में बंटवाया एवं उनके खाने हेतु खाने की भी समुचित ब्यवस्था लेन्च आदि भी उपलब्ध करवाई गई गाँव वालों को आने जाने हेतु कोई दिक्कत न हो इसके लिए नाव की भी ब्यवस्था कराई जा रही है।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि इंद्रेश पांडेय,नवीन शुक्ल,छोटेलाल गुप्ता, सर्वेश जैसवाल,सुरेंदर चौहान, रघुवीर चौहान, श्यामकरन चौहान,सुनील गुप्ता,दानिश मलिक, इसरार मंसूरी ,पंच हरेन्द्र पासवान,श्रीकेशन यादव, बब्बन निषाद,वीरेन्द्र जयसवाल,प्रेम साहनी, सन्दीप कनौजिया,हरिलाल, आदि काफी ग्रामीण उपस्थित रहे।
घरों में घुसा बाढ़ का पानी ग्रामीण अपने को बचाने हेतु भटक रहे इधर उधर।
पूर्व सपा समाज कल्याण मंत्री बंसीधर बौद्ध मौके पर पहुँच कर ग्रामीणो की समस्याओं को जाना और हर सम्भव मदत करने का अस्वासन दिया।
प्रधानप्रतिनिधि शिवकुमार निषाद ने कहा नालों के बाद अब गांवो में भी पानी घुस रहा है यदि शासन प्रशासन अगर कोई सही व्यवस्था नहीं करता है तो बरखड़िया चहलवा,जँगल गुलहरिया, सुजौली आदि के मुजवा, टीलवा, खैरीपुरवा रामपुर रेतिया के कई गांवों का अस्तित्व समाप्त हो सकता है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know