पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र पर हो रही बरसात के कारण गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर का बढ़ाव हो रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रात 10 बजे तक गंगा का जलस्तर 59.04 मीटर तक पहुंच गया। वहीं घाट की निचली सीढ़ियों पर अब पानी चढ़ने लगा है। वहीं दिन में धूप खिलने के बाद शाम को बूंदाबांदी भी हुई। शुक्रवार को गंगा का जलस्तर सुबह आठ बजे 58.91 मीटर दर्ज किया गया। इसके बाद रात 10 बजे यह 59.04 मीटर तक पहुंच गया। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 128.5 मिमी बरसात वाराणसी में दर्ज की गई है।प्रयागराज, मिर्जापुर में गंगा में बढ़ाव लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को हुई बरसात के बाद शुक्रवार की सुबह धूप खिली। दिनभर मौसम साफ रहा लेकिन शाम को फिर से बादल आसमान में छा गए। आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई तो देर रात तक बूंदाबांदी का सिलसिला बना रहा। अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार-पांच दिनों तक बरसात का अनुमान है।
गंगा का जलस्तर पहुंचा 59.04 मीटर, एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा स्तर
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know