यूपी बोर्ड परीक्षा पर फैसले के बाद मंगलवार को सीबीएसई के साथ ही आईसीएसई की बारहवीं परीक्षा पर भी फैसला हो गया। कोरोना संक्रमण की वजह से दोनों बोर्ड की दसवीं की परीक्षा तो पहले ही रद कर दी गई थीं, अब बारहवीं की परीक्षा भी मंगलवार को रद कर दी गईं। सीबीएसई बोर्ड के इस फैसले से जिले में करीब 45 हजार और आईसीएसई के करीब पांच हजार छात्रों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया। वहीं, विद्यालयों को अब विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार है। ताकि छात्रों को प्रमोट करने की प्रक्रिया शुरू कराई जा सके।
जिले में सीबीएसई बोर्ड के 220 विद्यालय हैं। करीब 45 हजार छात्रों के मन से परीक्षा को लेकर चिंता दूर हो गई। परीक्षा रद होने के बाद अब वह आगे की पढ़ाई में जुट गए। इसके अलावा आईसीएसई के करीब 15 विद्यालय हैं, जिसमें पांच हजार बारहवीं के छात्र हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि सीबीएसई, आईसीएसई की परीक्षा रद होने के बाद अब विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार है। गाइडलाइन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखकर फैसला सही है। अब छात्रों को आगे की तैयारी में पूरे मनोयोग से लग जाना चाहिए। सीबीएसई की ओर से जो भी गाइडलाइन आएगी, उसके अनुसार छात्रों को तय समय के भीतर प्रमोट करने की कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know