*5 बजे तक कारीकोट विद्यालय में 49 लोगो को लगायी गयी वैक्सीन।*
*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*
टीकाकरण में कारीकोट में बुजर्गों में दिखा गजब का उत्साह।
तहसील मिहींपुरवा के सीएचसी मोतीपुर में 45 + वर्ष के आयु वर्ग को लगाई जा रही कोविड वैक्सीन
मोतीपुर/बहराइच- कोरोना महामारी से बचाव हेतु 45+ वर्ग समूह हेतु लगायी जाने वाली कोविड वैक्सीन क
का टीकाकरण गुरुवार को कारीकोट के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। इस दौरान में 4.30 बजे तक 49 लोगों को कोविड वैक्सीन लगायी गयी।
1
45+ वर्ग समूह को जागरूक कर रहे ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि वो ओर उनकी टीम कारीकोट में डोर टू डोर जाकर वेक्सीन लगवाने के लिए लोगो को बता रहे है इसलिए अब क्षेत्र में लोग जागरूक हो रहे है । एक दिन में 49 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लग गई है
चिकित्सको ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर आयु समूह के टीकाकरण हेतु अलग से 6 टीमें गठित की गई है जो गांव गांव जाकर लोगो का टीकाकरण करेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know